हाल ही में यामाहा की और से यूजर के लिए गुड न्यूज़ आ गई है 2025 Yamaha MT 15 को भारतीय मार्केट में नई कलर के साथ लाया गया है लेकिन इस बाइक में कोई मैकेनिकल बदलाव दिखे को नहीं मिल रहा है हालांकि इस बाइक को भारतीय मार्केट काफी कम फीचर के साथ लॉन्च किया गया है.
और इस बाइक की RM 12498 के मॉडल की कीमत पर रखी गई है जो की काफी सामान है नीचे में आपको Yamaha MT 15 नई कलर, Yamaha MT 15 इंजन, Yamaha MT 15 फीचर, Yamaha MT 15 प्राइस के बारे में जानकारी देने वाले है इस लिए आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना जिसके बाद आपको इस बाइक से जुडी हर जानकारी पता चल सके.
2025 Yamaha MT 15 Engine
सबसे पहले में आपको हाल ही में लॉन्च हुई 2025 यामाहा MT 15 के इंजन के बारे में बताने वाली हु यामाहा की इस बाइक में आपको 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिखने को मिलने वाला है यह इंजन अपनी बहेतरीन परफॉमिस के साथ 19.3 PS की पावर और 14.7 Nm का टॉर्क को आसानी से जनरेट करके देगा इस इंजन की वजह से इस बाइक में चार चाँद लगते नजर आएंगे और यह मॉडल भारतीय वेरिएंट के मुकाबले में करीब 0.9 PS और 0.6 Nm की कम पावर ही देती है।
2025 Yamaha MT 15 Features
और इस बाइक में Deltabox फ्रेम में मिलने वाला है जिसके पीछे प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक और गोल्डन इनवर्टेड फोर्क सस्पेंड मिलने वाला है और इस बाइक ब्रेकिंग के लिए रियर में 240mm और 282mm डिस्क ब्रेक भी दिए हुए है और इस बाइक की भारतीय वेरिएंट के रियर डिस्क 220mm का मिलने वाला है और यामाहा फ्रंट टायर 110 सेक्शन, ग्राउंड क्लीयरेंस 155mm, मलेशियन मॉडल का कर्ब वेट 133kg का मिलने वाला है लेकिन भारतीय वेरिएंट का वजन 141kg, फ्रंट टायर 100 ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm भी दिया जाने वाला है.
और साथ के दोनों देश के इन मॉडल में 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलने वाला है और यामाहा MT 15 में नेगेटिव फुल-डिजिटल डिस्प्ले, फुली LED लाइटिंग भी मिलने वाला है और इस बाइक में फीचर में डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, गियर पोजिशन इंडिकेटर, शिफ्ट लाइट, रियल टाइम माइलेज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हैजर्ड लाइट स्विच और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर मिलने वाले है हालांकि भारतीय मार्किट में Yamaha MT 15 में Dark Matte Blue और Metallic Black कलर वेरिएंट्स में हैजर्ड स्विच और LED इंडिकेटर नहीं मिलने वाला है.
2025 Yamaha MT 15 Price In India
अब अगर लास्ट में इस के प्राइस की बात करे तो इस का प्राइस 2.43 लाख रुपये रखा हुआ है और इस बाइक को नया Ice Storm कलर में लाया गया है.
यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताना और साथ ही इस तरह की और भी बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे साइट bikeupcoming.com को फॉलो जरूर कर ले.