कंटाप फीचर में सामने आएगी 2025 KTM RC 390, टेस्टिंग के दौरन मिली जानकारी

2025 KTM RC 390: हैलो दस्तो आज में एक बार फिर आपके लिए शानदार जानकारी ले कर आ गई हु इस में आपको KTM के अपकमिंग मॉडल 2025 KTM RC 390 के बारे में जानकारी देने वाले है इस बाइक को मार्केट में काफी समय पहले दिखा गया था जिस के बाद हर तरफ इस की बात हो रही है इस को धांसू लुक और कड़क फीचर के साथ भारतीय मार्केट में लाया जाने वाला है.

मिली जानकारी के मुताबिक इस बाइक को एडवांस फीचर और टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया जाने वाला है और साथ ही KTM इस बाइक पर काफी काम कर रही है कंपनी दुवरा 390 Adventure की सफलता के बाद KTM RC 390 पर ज्यादा मेहनत कर रही है नीचे में आपको 2025 KTM RC 390 Price In India, 2025 KTM RC 390 Launch Date In India के बारे में बताने वाली हु.

2025 KTM RC 390 Engine

जब टेस्टिंग के दौरन इस बाइक को दिखा गया है तब ही से नई युवा इस बाइक की दीवानी बन चुकी है लेकिन इस का डिज़ाइन KTM RC 390 के पुराने मॉडल जैसा ही होने वाला है हालांकि कंपनी इस बाइक में काफी अपडेट के साथ लुक में चेंज करने वाली है नई मॉडल में आपको सेंटर-सेट प्रोजेक्टर LED हेडलाइट और नया सिंगल-पीस फेयरिंग , ट्रांसपेरेंट बबल वाइजर और साइड मिरर्स बाइक के लुक को काफी हद तक बढ़ा देगा और इस बाइक को 399cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च किया जाने वाला जोकि 44.25bhp की पावर के साथ 39Nm का टॉर्क को आसानी से जनरेट करके देगा.

2025 KTM RC 390 Features

फीचरविवरण
इंजन399cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन
टॉर्क39Nm @ 7,000 RPM
पावर44.25bhp @ 9,000 RPM
गियरबॉक्स6-स्पीड
इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स TFT डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्विचेबल ABS, बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर
ब्रेक्सफ्रंट और रियर डिस्क, ड्यूल-चैनल ABS
व्हील्स17-इंच अलॉय व्हील्स
सस्पेंशनUSD फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर

और साथ ही फीचर में फ्यूल टैंक और रियर सीट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ TFT डिस्प्ले, LED इल्युमिनेशन, राइड मोड्स और बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, हाई-कंप्रेशन सिंगल-सिलेंडर, छह-स्पीड गियरबॉक्स, स्विचेबल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर मिलने वाले है।

KTM RC 390 Price In India

अब अगर लास्ट में KTM RC 390 Price In India, KTM RC 390 Launch Date In India की बात करे तो इस बाइक को USD फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, 17-इंच के अलॉय व्हील्स, सस्पेंशन को रीबाउंड और कंप्रेशन एडजस्टेबिलिटी के साथ भारतीय मार्केट में इस साल 2025 यह 2026 में 3,23,008 रुपय की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है हालांकि कंपनी ने अभी इस के प्राइस और लॉन्च की पुस्टि नहीं की है.

यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताना और साथ ही इस तरह की और भी बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे साइट bikeupcoming.com को फॉलो जरूर कर ले.

Leave a Comment