कोलाज की लड़कियों को दीवाना बनाने के लिए ख़रीदे 28000 रुपय की TVS Apache RTR 310

आज हम आपके लिए TVS Apache RTR 310 से जुडी जानकारी ले कर आ गए है यह स्पोर्टी बाइक नई युवा के लिए काफी अच्छी मानी जा रही है जब आप इस बाइक को ले कर सड़क पर उतरेंगे तो लड़किया आपकी देवानी बन जाएगी इस बाइक को एडवांस फीचर के साथ लॉन्च किया गया है और साथ ही इस में जबरदस्त इंजन भी दिया हुआ है इस वजह से इस बाइक की परफॉमिस में चार चाँद लगते नजर आ रहे है आज हम आपको TVS अपाचे RTR 310 को कम कीमत में कैसे ख़रीदे इस के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले है इस लिए आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना।

TVS Apache RTR 310 Engine

सब से पहले हम आपको टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के इंजन के बारे में जानकारी देने वाले है इस बाइक में 312.12 cc सिंगल Cylinder, 4 Stroke, लिक्विड Cooled, स्पार्क Ignited, फ्यूल Injected इंजन दिया हुआ है जिस की वजह से आप 35.6 PS की पावर पर 9700 rpm की अधिकतम पावर को जनरेट कर सकते है और 28.7 Nm पर 6650 rpm की टॉर्क तो आसानी से जनरेट करके देगा और साथ ही टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क टाइप के ब्रेक दिए हुए है और यह बाइक 11 L के ईंधन क्षमता के साथ उपलब्ध है और यह बाइक 35 kmpl की माइलेज प्रधान करती है.

TVS Apache RTR 310 Features

  • Mileage (Overall) | 35 kmpl
  • Engine Displacement | 312.12 cc
  • Engine Type | Single Cylinder, 4 Stroke, Liquid Cooled, Fuel Injected, Spark Ignited
  • Number of Cylinders | 1
  • Maximum Power | 35.6 PS @ 9700 rpm
  • Maximum Torque | 28.7 Nm @ 6650 rpm
  • Front Brake | Disc
  • Rear Brake | Disc
  • Fuel Capacity | 11 L
  • Body Type | Sports Naked Bikes, Sports Bikes

और फीचर की बात करे तो यह अपने फीचर की वजह से ही जानी जाती है टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में आपको स्विचेबल ABS, क्रूज कंट्रोल, ओडोमीटर, मार्गदर्शन, स्टेपअप सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, राइडिंग मोड्स, कॉल/एसएमएस चेतावनी, यात्री पैर आराम, मोबाइल कनेक्टिविटी, रफ़्तार मीटर, घड़ी जैसे फीचर दिए हुए है इन की वजह से यह बाइक अच्छी परफॉमिस करती है.

TVS Apache RTR 310 EMI Plan

और अब अगर इंजन और फीचर के बाद इस के प्राइस की बात करे तो आप टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 को 2,72,000 रुपये ऑन रोड दिल्ली की कीमत में खरीद सकते है और अगर आपका वजट कम है तो इस बाइक तो आप EMI पर भी ले सकते है Arsenal ब्लैक टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के लिए आपको 28000 रुपय की डाउन पेमेंट के बाद 6% बैंक ब्याज के दर पर 36 मंथ के लिए हर महीने 8,322 रुपय की EMI जमा करनी होगी।

यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताना और साथ ही इस तरह की और भी बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे साइट bikeupcoming.com को फॉलो जरूर कर ले.

Leave a Comment