16 लीटर फ्यूल टैंक के साथ Honda Transalp XL750 ने बनाया दीवाना, जानिए इस की कीमत

Honda Transalp XL750: अगर आप भी बेहतरीन बाइक का शौक रखते हैं और आपको भी ऐसी बाइक भाती है जो आपकी बिल्कुल पावरफुल और दमदार प्राइस के साथ हो तो आज हम आपके लिए होंडा कंपनी की नई बाइक की जानकारी लेकर आ गए हैं जो इसी साल मार्केट में लॉन्च की गई थी और होंडा कंपनी काफी समय से भारतीय युवाओं की पसंद बनी हुई है यह अपने फीचर और एडवांस टेक्नोलॉजी की वजह से ऑटोमोबाइल मार्केट में जानी जाती है आज हम आपको Honda Transalp XL750 बाइक के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो की भरोसेमंद फीचर के साथ दमदार राइड का वादा करती हैं.

Honda Transalp XL750 Engine

Transalp XL750 में 755 सीसी का इंजन मिलता है जो के 9500 आरपीएम की पावर के साथ 90.5 bhp की पावर को जनरेट करके देता है और इसी के साथ 7250 आरपीएम की पावर के साथ 75 एनएम की टॉर्क जनरेट होती है यह बाइक 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड को जनरेट करती है यह 2 कलर के साथ मार्केट में लॉन्च की गई थी लेकिन इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिलते हैं Transalp XL750 पावरफुल बाइक ही नही बल्कि यह अपने स्मूद राइ के साथ संतुलन बनाकर यूजर को बेहतर अनुभव देती है.

Honda Transalp XL750 Brake

Honda Transalp XL750

होंडा बाइक में आपको डबल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलते हैं जिसमें फ्रंट ब्रेक 310 mm का दिया जाता है साथ ही रियल ब्रेक 256 mm का मिलता है यह दो पिस्टन वाले कैलिप की वजह से यह बाइक प्रभावशाली मानी जाती हैं लेकिन इस का ब्रेकिंग सिस्टम केवल सुरक्षित ही नही बल्कि अचानक ब्रेक लगने की स्थिति में भी बाइक का संतुलन को भी बनाए रखता हैं.

Honda Transalp XL750 Suspension

हौंडा अपने न्यू मॉडल पर काफी काम किया है क्योंकि इसके काफी पुराने मॉडल से इसको बेहतर माने जाते हैं होंडा कंपनी के इस बाइक में फ्रंट टेलीस्कोप 43mm और रियल मोनोशॉक का दिया हुआ है इन स्पेसिफिकेशन की वजह से यह बाइक हर तरह की सड़क पर आरामदायक राइड देने का वादा करती है.

Honda Transalp XL750 Features

Transalp XL750 में आरामदायक सीट मिलती है जिसका कर्ब वेट 208 kg का है इसकी सीट हाइट 850 mm की मिलती है जो उसके संतुलन को बनाए रखने में मदद करती है साथ इस के फीचर की बात करें तो हौंडा में इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है इसमें रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल गैस, टेको मीटर, स्पीडोमीटर, स्टैंड अलार्म, लौ बैटरी इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर जैसे फीचर इसमें मिलते हैं.

Honda Transalp XL750 Price

इतने बेहतरीन फीचर के बाद प्राइस की बात करें तो इस बाइक का प्राइस 10 लाख रुपये एक्स शोरूम रखा गया है यह बाइक इसी साल जून 2025 में लॉन्च की गई है और अगर आप इसको EMI पर खरीदना चाहते हैं तो इसको आप 10% ब्याज के दर पर 3 साल के लिए EMI लेनी होगी जिसके लिए आपको 54,999 की डाउन पेमेंट करनी होगी इसके बाद आप इसको EMI पर खरीद सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आपको अपनी नज़दीकी डीलरशिप से संपर्क करके इस बाइक की पूरी जानकारी लेनी होगी।

नोट: इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है यह अलग-अलग सोर्स से ली गई है और यह जानकारी का मकसद आम जनता को सरल भाषा में बाइक की जानकारी देना है अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो खरीदने से पहले आप कंपनी की अधिकतर वेबसाइट या डीलरशिप से पुष्टि जरूर करें।

यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताना और साथ ही इस तरह की और भी बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे साइट bikeupcoming.com को फॉलो जरूर कर ले.

यामाहा की और से एक बार फिर मार्किट में धमाल करेगी 2025 Yamaha FZ S Fi

Leave a Comment