Honda X-ADV: 11 लाख की बाइक को खरीदने का मौका, सिर्फ 4000 हज़ार देकर बनाएं अपना

Honda X-ADV: होंडा कंपनी अपनी बेहतरीन बाइक और स्कूटी की वजह से भारतीय मार्केट में जाने जाती है आज हम आपको होंडा X-ADV के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो काफी समय पहले मार्केट में लॉन्च की गई थी जो आज भी यूजर के दिलों में छाई हुई है आज हम आपको आपकी कंफर्ट के हिसाब से बेहतरीन बाइक के बारे में बताने वाले हैं यह एक बाइक नहीं बल्कि एक ऐसी एडवेंचर स्टाइलिश पावरफुल और कंफर्ट के साथ बेहतरीन मेल खाती है इसका डिजाइन और उसके फीचर पहली नजर में ही आपका दिल जीत लेंगे नीचे में आपको इस से जोड़ी सारी जानकारी बताने वाली हूं.

Honda X-ADV Engine

कंपनी की यह बाइक सिर्फ एक ही वेराइटी के साथ मार्केट में लॉन्च की गई थी और इस बाइक में 745 सीसी का धांसू इंजन दिया हुआ है यह दमदार इंजन अपनी बेहतरीन पावर की वजह इसमें 57.79 bhp की पावर के साथ 6750 आरपीएम की मैक्सिमम पावर जेनरेट होती है और इसके अलावा 69 Nm के साथ 4750 आरपीएम की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट होती है यह दमदार बाइक 6 स्पीड डबल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में लॉन्च की गई थी जिसकी वजह से यह आज भी यूजर के दिलों पर राज कर रही है बता दे कंपनी द्वारा इसको सिर्फ एक ही कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

Honda X-ADV Brake

इंजन के अलावा इसके ब्रेकिंग सिस्टम और भी भरोसेमंद बनाया गया है इसमें डबल चैनल एब्स सिस्टम दिए गए हैं इसका ब्रैकिंग सिस्टम ड्यूल चैनल ABS सिस्टम और फ्रंट ब्रेक डिस्क टाइप का दिया गया है जिसका साइज 296 mm का मिलता है साथ इसका रियर ब्रेक टाइप भी डिस्क टाइप का है जो की 240 mm का दिया हुआ है इन ब्रेक की वजह से अपने भरोसे और मजबूती का वादा करते हैं जिसकी वजह से आप ऊपर खबर रास्ते पर भी राइट का मजा आसानी से ले सकते हैं.

Honda X-ADV Features

इसके अलावा इसमें फ्रंट सस्पेंशन्स 41mm USD का दिया हुआ है वही रियर सस्पेंशन्स स्प्रिंग प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक का दिया हुआ है अगर इसके कर्ब वेट की बात करें तो 237 kg का मिलता है वहीं इसकी सीट हाइट 820 mm का दिया हुआ है अगर अब इसके फीचर की और बात करें तो इसमें 5 इंच का टीएफटी की डिस्प्ले दी हुई है इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल दिया हुआ है.

साथ ही के साथ मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस ऐप नेवीगेशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट मीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गैस, डिजिटल ट्रिप टाइप मीटर, टेकोमीटर, इंस्टेंट अलार्म, लो फ़्यू इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, कॉल एसएमएस अलार्म, चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर दिए हुए हैं इसके अलावा हैडलाइन के तौर पर इसमें प्रोजेक्टर हैडलाइन, डबल लाइन टी आर एल, टेल लाइट जैसे एलईडी सिस्टम दिए हुए हैं.

Honda X-ADV Price

वही अब इसकी प्राइस की बात करें तो Honda X-ADV फीचर जानने के बाद अब मैं आपको इसकी प्राइस के बारे में बताना जा रही हूं बता दे हौंडा कंपनी अपने फीचर की वजह से अपने बाइक का प्राइस काफी हाई लगते हैं इसी तरह इस बाइक का प्राइस भी 11,90,000 रुपए है बता दे कंपनी द्वारा इस पर ईएमआई भी उपलब्ध की गई है अगर आप इसको ईएमआई पर खरीदते हैं तो आप 3 साल के लिए 10% इंटरेस्ट रेट पर इसको अपने घर ले जा सकते हैं जिसके लिए आपको 59,500 की डाउन पेमेंट करनी होगी और साथ ही हर महीने 40,824 की ईएमआई जमा करनी होगी यह सब करके आप इसको ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

नोट: इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है यह सोशल मीडिया द्वारा ली गई है लेकिन किसी भी बाइक को खरीदने से पहले आप अपने नजदीकी डीलरशिप और ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर सभी फीचर और कीमत की जानकारी की एक बार पुष्टि जरूर कर ले.

बाकी आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं और इसी तरीके की और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी साइड को फॉलो जरूर कर ले धन्यवाद।

Leave a Comment