हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए एक और शानदार आर्टिकल लेकर आ गए हैं इस आर्टिकल में हम आपको Bajaj Pulsar 150 बाइक के बारे में जानकारी देने वाले हैं बता दे नई युवाओं के जुबान पर बजाज पल्सर बाइक का नाम चढ़ा रहता है लोग को आखिर इस बाइक इतनी क्यों पसंद करते हैं इसके बारे में हम जानकारी देने वाले हैं Bajaj Pulsar भारत की जानेमनी कंपनी में से एक मानी जाती है Bajaj कंपनी काफी समय से भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में राज कर रही है बता दे पुराने जनरेशन के साथ नई जनरेशन को भी बजाज पल्सर की हर बाइक पसंद आती है क्योंकि यह काफी कम प्राइस में कंफर्टेबल फीचर और एडवांस टेक्नोलॉजी प्रदान करती है जो की नई यूजर की जुबान पर चढ़ी रहती है नीचे मैं आपको इसे जुड़ी जानकारी देने वाली हूं.
Bajaj Pulsar 150 Engine
बजाज पल्सर 150 सिर्फ एक बाइक ही नहीं बल्कि नई युवाओं का सपना है जो की स्टाइलिश भरोसेमंद और पावर का मेल चाहते हैं तो यह बाइक तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है बजाज पल्सर 150 बाइक में 149.5 सीसी का दमदार इंजन भी देखने को मिलता है जो कि इस बाइक में चार चाँद लगाते हुए नजर आता है इस इंजन की वजह से इस बाइक में 13.8 bhp की पावर के साथ 8500 की आरपीएम देखने को मिलती है वही 13.25 Nm की टॉर्क 6500 की आरपीएम जनरेट होती है यह बाइक अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ 46 किलोमीटर की माइलेज प्रदान करती है और इस बाइक की टॉप स्पीड 110 kmph की दी गई है बजाज पल्सर 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में लॉन्च की गई थी जो राइटिंग रेंज 690 km की बताती है.
Bajaj Pulsar 150 Brake
इसके अलावा बजाज Pulsar 150 सिंगल चैनल एब्स के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है जिसका फ्रंट ब्रेक डिस्क टाइप का दिया गया है जो के 260 mm का होता है इसके अलावा इसका रियल ब्रेक दम टाइप का मिलता है जो की 130 mm का दिया हुआ है और यह बाइक ओली व्हीलर टायर के साथ लॉन्च की गई है जो की रियल और फ्रंट 17 इंच का दिया हुआ है साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर का भी इस्तेमाल हुआ है जो की रीडिंग के मजे में चार चाँद लगा देता है.
Bajaj Pulsar 150 Features
बजाज Pulsar 150 में स्पेसिफिकेशन धमाकेदार मिलते हैं इसके फ्रंट दूरबीन, 31 मिमी पारंपरिक कांटा दिया हुआ होता है और रियल स्पेसिफिकेशन ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, कनस्तर से भरी गैस का मिलता है दमदार फीचर की वजह से इसका कर्ब वेट 148 kg का होता है वही सीट हाइट 785 mm की दी हुई है और यह 15 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है साथ ही इसकी गारंटी की बात करें तो यह अपने दमदार फीचर के साथ 5 साल की वारंटी के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है.
अब अगर हम इस के फीचर की बात करें तो हालांकि इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले नहीं दिया गया है लेकिन इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल डिसप्ले, एलइडी ब्राइटनेस कंट्रोल, ब्लूटूथ मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गैस डिजिटल टेकोमीटर जैसे फीचर मिलते हैं.
Bajaj Pulsar 150 Price
इन सब फीचर की वजह से इस बाइक का प्राइस 1,14,304 रखा गया है हालांकि बजाज पल्सर को दो वैरायटी के साथ लॉन्च किया गया है इसके अलावा बजाज पल्सर ट्विन डिक्स बाइक का प्राइस 1,18,847 है और यह तीन डिफरेंट कलर में लॉन्च हुई है.
नोट: इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है यह अलग-अलग सोर्स से ली गई है कृपया किसी भी बाइक को खरीदने से पहले आप अपने नजदीकी डीलरशिप या कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बाइक के प्राइस और फीचर की जानकारी ले लें धन्यवाद।
और आपको यह जानकारी कैसी लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही बाइक से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारी साइट को फॉलो जरूर कर ले.
अप्रैल में KTM 390 Enduro R बाइक होगी लॉन्च, लुक और फीचर जानकर हो जाओगे दीवाने