कम प्राइस में मिल रहे है ज्यादा फीचर, जानिए Hero Xoom 110 के बारे में

Hero Xoom 110: हेलो दोस्तों आज एक बार फिर में आपके लिए ऑटोमोबाइल से जुडी जानकारी लेकर आ गई है इस आर्टिकल में मैं आपको हीरो Xoom 110 के बारे में जानकारी देने वाली हूं यह स्कूटी काफी समय पहले ही भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च की गई थी लेकिन अभी भी यह नई युवाओं की जुबान पर चढ़ी हुई है इसका प्राइस काफी कम है और यह कहीं ज्यादा फीचर भी प्रदान करती है जब भी हीरो कंपनी के किसी भी मॉडल की बात की जाती है तो दिल खुद-ब-खुद धड़कने लगता है यह सिर्फ एक स्कूटर ही नहीं बल्कि हर नई यूजर का सपना है इसी को देखकर हीरो ने अपना नया मॉडल लॉन्च किया था जिसका नाम हीरो Xoom 110 है जो की काफी स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया थी जो कि नई युवाओं का ध्यान अपनी और खींचती है नीचे में आपको इसके फीचर के बारे में बताने वाली हूं.

Hero Xoom 110 Engine

हीरो ज़ूम को 6 कलर्स ऑप्शन में लॉन्च किया गया था और इस स्कूटी में 110.9 cc का दमदार इंजन दिया हुआ है जो की 8.05 bhp की पावर के साथ 7250 आरपीएम की मैक्स पावर दिखने को मिलती है जिस की वजह से इस बाइक में शानदार परफॉमिस दिखने को मिलती है और इस स्कूटी के इस इंजन में 8.7 Nm की टॉर्क के साथ 5750 आरपीएम की टॉर्क जनरेट होती है जो इस स्कूटी को और बहेतर बनाती है इसी के साथ हीरो ज़ूम 110 की टॉप स्पीड 87 kmph की दी हुई है और यह इस स्पीड के साथ 45 kmpl की माइलेज देती है.

Hero Xoom 110 Brake

और यह स्कूटी ऑटोमैटिक ट्रांस्मिशन के साथ लॉन्च की गई है वही इस में IBS ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल हुआ है और इसका फ्रंट ब्रेक ड्रम का जिसका साइज 130 mm का है और रियर ब्रेक ड्रम का 130 mm का मिलता है और हीरो ज़ूम में स्टील वील टाइप मिलता है जिसका फ्रंट और रियर साइज 12 इंच का दिया हुआ है.

Hero Xoom 110 Features

ज़ूम 110 में स्पेसिफिकेशन धमाकेदार दिए हुए हैं इसके फ्रंट Telescopic हुआ होता है और रियल स्पेसिफिकेशन Damper का मिलता है दमदार फीचर की वजह से इसका कर्ब वेट 108 किलोग्राम का होता है वही सीट हाइट 770 mm की दी हुई है और ज़ूम 5.2 लीटर्स फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है अब अगर हम हीरो ज़ूम 110 के फीचर की बात करें तो हालांकि इसमें एलइडी ब्राइटनेस कंट्रोल, ब्लूटूथ मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल डिसप्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गैस डिजिटल टेकोमीटर जैसे फीचर मिलते हैं.

Hero Xoom 110 Price In India

अब अगर लास्ट में हीरो ज़ूम 110 के प्राइस की बात करे तो इस स्कूटी का प्राइस 76,212 रुपय है और यह 4 से 5 वेराइटी के साथ लॉन्च हुई है जिनकी कीमत अलग अलग है.

नोट: इस लेख में जो भी जानकारी दी गई है यह सोशल मीडिया से ली गई है कृपया किसी भी बाइक को खरीदने से पहले आप अपने नजदीकी डीलरशिप या कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बाइक के प्राइस और फीचर की जानकारी ले लें धन्यवाद।

और आपको यह जानकारी कैसी लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही बाइक से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारी साइट को फॉलो जरूर कर ले.

अप्रैल में KTM 390 Enduro R बाइक होगी लॉन्च, लुक और फीचर जानकर हो जाओगे दीवाने

Leave a Comment