अप्रैल में KTM 390 Enduro R बाइक होगी लॉन्च, लुक और फीचर जानकर हो जाओगे दीवाने

KTM 390 Enduro R: भारतीय मार्किट में नई युवा का नई बाइक को लेकर इतना क्रेज़ दिखने के बाद KTM कंपनी की और से जल्दी ही मार्किट में इस का नई मॉडल लॉन्च होने वाला है KTM कपंनी की अपकमिंग बाइक का नाम KTM 390 Enduro R है जो इस साल अप्रैल 2025 में लॉन्च की जाने वाली है जिस के बाद इस के फीचर प्राइस और इंजन से जुडी जानकारी सामने आ गई है इस आर्टिकल में हम आपको KTM 390 Enduro R price in india, ktm 390 enduro r launch date in india के बारे में जानकारी सरल भाषा में देने वाले है इस लिए हमारे इस आर्टिकल को आप अंत तक पढ़ना।

KTM 390 Enduro R Launch Date In India

KTM कपंनी की नई बाइक 390 Enduro R के लॉन्च डेट की बात करे तो कंपनी ने इस को इस साल अप्रैल 2025 में लॉन्च करने का फैसला किया है जिसको जान कर यूजर काफी ज्यादा खुश है और मिली जानकारी के मुताबिक इस बाइक को सिर्फ एक ही कलर में लॉन्च किया जयेगा हालांकि इस बाइक का डिज़ाइन काफी लाजबाब है जिसको देखे कर आप भी इसके दीवाने बन जाएंगे।

KTM 390 Enduro R Price In India

केटीएम कंपनी अपने नई मॉडल को सिर्फ एक ही वैराट्य में लॉन्च करने वाली है जिस का प्राइस भारतीय मार्किट में 3.30 लाख होने वाला है और साथ ही इस बाइक पर emi ऑप्शंन भी मिलेगा हालांकि अभी emi प्लान सामने नहीं आए है कंपनी बाइक डिलीवरी के फैसले के बाद emi प्लान की जानकारी शेयर करेगी।

KTM 390 Enduro R Engine

अब अगर एडवांस लुक वाली KTM 390 Enduro के इंजन में बारे में आपको बताए तो इस बाइक में आपको 398.7 cc का इंजन मिलने वाला है जो 44 PS की पावर के साथ 8500rpm की मैक्स पावर जनरेट करती है और साथ ही इस बाइक में 39 Nm पर 6500 rpm की टॉर्क भी मिलती है और KTM 390 Enduro बाइक में फ्रंट और रियर दोनों ही डिस्क टाइप के ब्रेक दिए गए है जो इस बाइक की परफॉमेंस को और अच्छा बनाते है साथ ही यह बाइक 9 L फ्यूल के साथ 29.4 kmpl की माइलेज देती है.

KTM 390 Enduro R Features

अब लास्ट में केटीएम 390 एंड्यूरो आर के फीचर की बात करे तो केटीएम 390 एंड्यूरो आर में डुअल चैनल ए बी एस, हेडलाइट, स्विचेबल ABS, बॉडी ग्राफिक्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के अलावा और बहुत से फीचर मिलने वाले है.

इस तरह के और भी बाइक से जुडी खबर के लिए हमारी साइट bikeupcoming को फॉलो करें।

यह भी पढ़े : मई में युवा दिलों पर राज करने आ रही है KTM 390 SMC R, यह होगी कीमत

Leave a Comment