ग़जब फीचर के साथ 36 kmpl की माइलेज दे रही है Hero Xtreme 250R

आज में अपनी साइट पर आपके लिए एक और आर्टिकल ले कर आ गई हु एक बार फिर में आपको हीरो के शानदार मॉडल के बारे में बताने वाली हु इस मॉडल का नाम Hero Xtreme 250R है जो स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ मार्किट में धमाल कर रही है और इस में शानदार परफॉमिस के साथ नई युवा के दिल पर राज कर रहे है इस बाइक में आपको 25Nm की टॉर्क के साथ 29.5bhp की पॉवर जनरेट होती है

और इस बाइक के परफॉमिस के साथ एडवांस फीचर का कॉम्बिनेशन भी दिखने को मिल रहा है फीचर की वजह से सिटी ड्राइविंग और लॉन्ग राइड्स की परफॉमिस दिखने को मिलने वाली है नीचे में आपको इस बाइक के माइलेज, इंजन और फीचर के बारे में पूरी जानकारी देने वाली है इस लिए इस आर्टिकल में एन्ड तक बने रहना।

Hero Xtreme 250R Engine

इस बाइक का डिज़ाइन को काफी अच्छे से बनाया गया है और अब अगर खूंखार लुक वाली Hero Xtreme 250 बाइक के इंजन की बात की जाए तो यह दमदार बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांस्मिशन के साथ मार्केट में उपलब्ध किया जाने वाला और इस बाइक में 249.03 सीसी का पावरफुल इंजन भी मिलने वाला है हीरो एक्सट्रीम 250R का यह इंजन 29.5 BHP की पावर के साथ 9250 आरपीएम की पावर जेनरेट करके देता है

और साथ ही 25 एनएम की टॉर्क के साथ 7250 आरपीएम की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करके देता है और इस के आलावा हीरो एक्सट्रीम 250R बाइक में आपको दमदार इंजन के साथ 36 kmpl की माइलेज मिलने वाली है इस बाइक को हेवी वेट के साथ इस बाइक की 806 मिमी की सीट हाइट मिलती है और लंबे टाइम तक इस बाइक को चलाने के लिए इस में आपको 11.5 लीटर की फ्यूल टैंक मिलता है शानदार डिज़ाइन और पावरफुल इंजन इस बाइक की पवरफॉर्मिस को और भी अच्छा बनाते है इन सब की लोग इस बाइक से निगहा नहीं हटा नहीं पाएंगे।

Hero Xtreme 250R Price

इस के साथ इस बाइक में Full LED लाइटिंग, अलॉय व्हील्स, ड्यूल-चैनल ABS, 320 मिमी डिस्क ब्रेक्स और 2-पिस्टन कैलिपर जैसे फीचर मिलते है और लास्ट में इस बाइक के प्राइस की बात करे तो इस बाइक की कीमत ₹2,07,633 रुपया है.

इस तरह के और भी बाइक से जुडी खबर के लिए हमारी साइट bikeupcoming को फॉलो करें।

यह भी पढ़े :- इस साल के अंत तक नजर आएगी Hero Xtreme 125R 2025, मिलेंगे यह फीचर

Leave a Comment