मई में युवा दिलों पर राज करने आ रही है KTM 390 SMC R, यह होगी कीमत

KTM 390 SMC R: जब भी मार्किट में नई बाइक लॉन्च की बात आती है तो यूजर बेसब्री से उस बाइक से जुडी जानकारी जानना चाहते है आज हम आपके लिए एक और जबरदस्त आर्टिकल ले कर आ गए है इस पोस्ट में आपको नई बाइक के बारे में जानकारी देने वाले है इस नई अपकमिंग बाइक का नाम KTM 390 SMC R है जो इस साल लॉन्च की जाने वाली है जो काफी बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है जिसके बाद इसके प्राइस फीचर और लॉन्च डेट की जानकारी सामने आ गई है हालांकि इस बाइक का कर्ब वेट 154 kg है आज में आपको KTM 390 SMC R Price In India, KTM 390 SMC R Launch Date In India के बारे में बताने वाले है.

KTM 390 SMC R Price In India

सबसे पहले में आपको 390 SMC R Price In India के बारे में बताने वाली हु इस बाइक को भारतीय मार्किट में एक ही कलर ऑरेंज में लॉन्च किया जाने वाला है हालांकि अभी इस बाइक के प्राइस से जुडी जानकारी को कंपनी ने कन्फर्म नहीं किया है लेकिन इस बाइक प्राइस कुछ रिपोर्ट के मुताबिक 3.30 लाख से 3.40 लाख के आस पास होने वाली है.

KTM 390 SMC R Launch Date In India

KTM की नई बाइक KTM 390 SMC 398.7 सीसी के इंजन के साथ लॉन्च की जाने वाली है और इस का डिज़ाइन भी काफी एडवांस भी बनाया गया है यह बाइक जब भी लॉन्च होगी सड़क पर उतरेगी लोग इस बाइक से अपनी निगहा नहीं हटा पाएंगे और अब इस के लॉन्च डेट की बात करे तो इस बाइक को इस साल मई 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.

KTM 390 SMC R Engine

जब भी भरोसेमंद स्टाइलिश बाइक्स की बात होती है, तो KTM की बाइक्स का नाम भी आता है जैसे कि आप सभी जानते होंगे कि KTM की बाइक सिर्फ राइडिंग के लिए नहीं होती बल्कि एक अच्छी बाइक स्टाइल और पर्सनैलिटी को भी दिखती है साथ ही इस बाइक में दमदार इंजन भी दिया हुआ है इस बाइक में 398.7 सीसी का इंजन मिलने वाला है जो 44 PS की पावर के साथ 39 Nm की टॉर्क को जनरेट करता है और इस बाइक में 9 L की फ्यूल कैपेसिटी मिलती है इस के साथ यह बाइक दमदार राइडिंग के साथ 29.41 kmpl की माइलेज मिलती है जो की काफी अच्छी मानी जाती है.

KTM 390 SMC R Features

यह बाइक लॉन्च होने के बात सब बाइक की छुट्टी करने वाली है यह बाइक बहेतरीन परफॉर्मेंस के साथ एडवांस फीचर के साथ लॉन्च होने वाली है इन फीचर की वजह से यह बाइक काफी अलग सी लग रही है इस में आपको नई टेक्नोलॉजी, स्पीड, ओडोमीटर, टेकोमीटर और फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन से कनेक्ट करके जरूरी कॉल या मैसेज अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसे फीचर दिए हुए है.

इस तरह के और भी बाइक से जुडी खबर के लिए हमारी साइट bikeupcoming को फॉलो करें।

यह भी पढ़े :- अप्रैल में KTM 390 Enduro R बाइक होगी लॉन्च, लुक और फीचर जानकर हो जाओगे दीवाने

Leave a Comment